Logo
May 4 2024 05:42 AM

हमास के हमले में इजरायल समेत US-ब्रिटेन सहित कई देशों के लोगों की मौत

Posted at: Oct 11 , 2023 by Dilersamachar 9307

दिलेर समाचार, फिलिस्तीन चरमपंथी हमास की बर्बरता थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को इजरायल के क्षेत्रों में हमला करने के बाद हमास के लड़ाके लगातार इजरालीय लोग और सैनिकों के साथ-साथ आम जनता को मौत के घाट उतार रहे हैं और बंधक बना रहे हैं. इसके साथ ही हमास के लोग इजरायल में फंसे अन्य देशों के लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और यूके सहित कई देशों के नागरिकों की हत्या के साथ-साथ उन्हें बंधक बना रहे हैं. हमास की इस करतूत को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकी संगठन आईएसआईएस की तरह दुष्टतापूर्ण कृत्य बताया.

इन देशों के नागरिकों की हुई हत्या और बनाए गए बंधक

थाईलैंड: 18 मरे, 11 बंधक

अमेरिका: 14 मरे, अन्य लापता

नेपाल: 10 मरे

फ़्रांस: आठ मरे, 20 लापता

अर्जेंटीना: सात मरे, 15 लापता

रूस: चार मरे, छह लापता

यूक्रेन: दो मरे

यूके: दो मरे

कनाडा: एक की मौत, तीन लापता

कंबोडिया: एक मृत

जर्मनी: कई बंधक

फिलीपींस: पांच लापता

चिली: तीन मरे, एक लापता

पेरू: दो मरे, तीन लापता

ऑस्ट्रिया: तीन लापता

ब्राज़ील: दो मरे

इटली: दो लापता

पराग्वे: दो लापता

पेरू: दो लापता

श्रीलंका: दो लापता

तंजानिया: दो लापता

मेक्सिको: दो बंधक

कोलम्बिया: दो बंधक

आयरलैंड: एक लापता

वहीं अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि इजराइल पर हमास के हाल के आतंकवादी हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं मिली है. लेकिन आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा के लिए वित्त पोषण में ‘‘व्यापक तौर’’ पर उसकी मिलीभगत है. बता दें कि फलस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमले शुरू कर दिए थे जिसमें 1200 से अधिक इजरायली लोग मारे गए. इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हवाई हमले किए जिसमें 900 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. वहीं अमेरिका ने इजराइल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक बड़ा वैश्विक कूटनीतिक अभियान चलाया है।

ये भी पढ़े: मैटरनिटी लीव देने से इनकार करना अमानवीय, दिल्ली HC की अहम टिप्पणी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED