Logo
May 3 2024 06:16 PM

Petrol Diesel Rates: दिल्ली की जनता पर पेट्रोल की लूट, 82 रुपए/लीटर के करीब पहुंचा डीजल का भाव

Posted at: Jul 26 , 2020 by Dilersamachar 9623
दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Prices) के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव रिकॉर्ड 82 रुपए के करीब पहुंच गया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने रविवार को डीजल की कीमतों (Diesel Prices) 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिससे डीजल के दाम बढ़कर 81.94 रुपए हो गया है. हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices Today) में कोई बदलाव नहीं किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव रिकॉर्ड 81.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं. पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी. डीज़ल की कीमतें बढ़ने से अब रोजमर्रा की चीज़ें महंगी हो रही हैं. माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ने से फल-सब्जियों की कीमत में उछाल आना तय है. वहीं, एफएमसीजी वस्तुओं की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. सुबह 6 बजे से लागू होती हैं नई दरें प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़े: New 5G स्मार्टफोन के साथ Realme ने मचाएगा धमाल, पता चल गए कई खास फीचर्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED