Logo
April 27 2024 09:30 PM

फ्यूचर मेकर के प्रमोटरों के पास से पिस्तौल, नकदी और एसयूवी जब्त

Posted at: Sep 22 , 2018 by Dilersamachar 10215
दिलेर समाचार, हरियाणा में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर (एफएमएलसी) के प्रमोटरों के घर से एक रिवॉल्वर, 60 लाख रुपये नकद और एसयूवी गाड़ियां जब्त की गईं। इन सभी को कथित तौर पर अवैध बहु स्तरीय विपणन धन प्रवाह योजना चलाने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़े: भारत की बांग्लादेश पर बड़ी जीत में चमके जडेजा और रोहित

साइबराबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी के प्रबंध निदेशक बंसीलाल और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राधेश्याम को हरियाणा के हिसार से आठ सितंबर को गिरफ्तार किया था। इन पर एमएलएम योजना के बहाने हजारों लोगों को चूना लगाने का आरोप है। ।

साइबराबाद के आयुक्त वीसी सज्जनार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “पुलिस ने राधेश्याम और मामले में शामिल अन्य लोगों के घर की तलाशी ली। एफएमएलसी के गोदामों की भी तलाशी ली गई और वहां से जब्ती हुई।”।

ये भी पढ़े: पंजाब कैबिनेट ने एम्स के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

पुलिस ने हिसार में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यालय और कॉर्पोरेट ऑफिस में भी छापेमारी की। उन्होंने कहा, “एक रिवॉल्वर, चार लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, 60 लाख रुपये नकद और एसयूवी गाड़ियां - फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और जगुआर जब्त की गईं।”।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED