Logo
April 27 2024 07:37 AM

PM मोदी ने की देशवासियों से अपील कहा, '5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाएं'

Posted at: Apr 3 , 2020 by Dilersamachar 9628

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संबोधन में देशवासियों से कहा, 'कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लॉकडाउन के आज 9 दिन हो रहे हैं, इस दौरान आपलोगों ने जिस तरह से अनुशासन का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है. आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया, आज कई देश इसे दोहरा रहे हैं. यह भाव प्रकट हुआ कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है. अब लॉकडाउन के समय में देश की आप सभी के लिए ये सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है.'
पीए मोदी ने कहा, ''साथियों, ये लॉकडाउन का समय जरूर है, लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है. इस सामूहिक शक्ति की भव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है. जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है. इस कोरोना संकट से जो अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे हमें दूर करना है. इसे पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है. इसलिए इस रविवार, 5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौति देनी है. 130 करोड़ देशवासियों की महशक्ति का जागरण करना है. संकल्प की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं. घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा. उस रोशनी में हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं. कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प है. मेरी एक और प्रार्थना है, किसी को भी कहीं भी इकट्ठा नहीं होना है.'
इससे पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते केसों के बीच पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान कोरोना के खिलाफ क्या किया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा हुई. 

ये भी पढ़े: AIIMS के डॉक्टर दंपति पाए गए कोरोना पॉजिटिव, किसी भी वक्त मां बन सकती है पत्नी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED