Logo
May 2 2024 08:01 PM

पीएम मोदी ने पहले ही कह दी थी ये बात, लेकिन पाक ने भारत को ले लिया हल्के में

Posted at: Feb 26 , 2019 by Dilersamachar 10150

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट देने की बात कही थी. 15 फरवरी को यूपी के झांसी में पीएम मोदी ने कहा था कि इस हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा.पीएम मोदी ने कहा था, 'पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है. आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा.'

प्रधानमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा था, ‘‘ आज देश बहुत ही उद्वेलित और दुःखी है. पुलवामा में आतंकियों ने जो कायरतापूर्ण हमला किया है, उससे पूरे देश में आक्रोश है. मैं साफ़ कह देना चाहता हूं कि हमारे वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.’’

पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे पडोसी देश के लिए रोजमर्रा का खर्चा तक चलाना मुश्किल हो गया है, वह दुनिया में भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है. पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, वह हमें भी बदहाल करना चाहता है. लेकिन उसके इस मंसूबे का हम सब देशवासी मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे .

उन्होंने कहा था, ‘‘ सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है . ’’ आतंकवादियों एवं उनके सरपरस्तों को कड़ा संदेश देते हुए मोदी ने कहा कि आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा .

पीएम ने कहा था, ‘‘ पुलवामा हमले के गुनाहगारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है. आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा .’’

ये भी पढ़े: कांग्रेस डूबते को तिनके का सहारा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED