Logo
April 28 2024 03:49 AM

'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का PM मोदी ने किया उद्घाटन, खरीदा पहला टिकट

Posted at: Apr 14 , 2022 by Dilersamachar 9285

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आंबेडकर जयंती के मौके पर नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय भ्रमण के लिए पहला टिकट खरीदा. देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित यह म्यूजियम 15,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में, करीब217 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यहां देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन और उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की जानकारी दी गई है. इस म्यूजियम के माध्यम से आजाद भारत की सभी सरकारों के कामकाज और देश के समृद्ध लोकतांत्रित इतिहास को दर्शाया गया है.

इस म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को होलोग्राम, आभासी वास्तविकता (ऑगमेंटेड रिएलिटी) चलती-फिरती मूर्तियों, इंटरैक्टिव कियोस्क आदि तकनीक के जरिए रोचक अंदाज में पेश किया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संग्रहालय का उद्घाटन करने रहे हैं. इसे 21 अप्रैल से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: बेटी आलिया की विदाई के बाद मां सोनी राजदान ने शेयर किया पोस्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED