Logo
May 6 2024 12:22 PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात

Posted at: Dec 15 , 2021 by Dilersamachar 9431

दिलेर समाचार, ढाका. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) से मुलाकात की. राष्ट्रपति अपनी पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर बुधवार को ढाका पहुंचे हैं. इस दौरे पर राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती (50 years Bangladesh Freedom) समारोह में भाग लेंगे. कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई. कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका पहुंचे.

बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की. कोविंद की अगवानी के लिए कई वरिष्ठ मंत्री असैन्य और सैन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद थे. बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के तहत सलामी गारद दी, जहां से राष्ट्रपति कोविंद एक काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक तक गए.

ये भी पढ़े: महिमा-अखिल विवाहोत्सव में दिखा भारतीय संस्कृति का वैभवशाली रूप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED