Logo
May 5 2024 07:18 PM

कल भारत पहुंचेगा राफेल, लड़ाकू विमान की पहली खेप का सभी को इंतजार

Posted at: Jul 28 , 2020 by Dilersamachar 9580
दिलेर समाचार, नई दिल्ली. बहुप्रतीक्षित राफेल (Rafale) विमान बुधवार को भारत पहुंच जाएंगे. भारत के लिए सोमवार को फ्रांस से निकले राफेल विमान की हवा में ही ईंधन भरते (refuelled mid-air) तस्वीरें आई हैं. भारतीय वायुसेना ने राफेल को भारत लाने में फ्रांसीसी वायुसेना द्वारा दिए गए सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया है. राफेल फाइटर जेट की पहली खेप कल यानी 29 जुलाई को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन (Ambala Air Force Station) पर दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है. 20 अगस्त तक हो सकता है औपचारिक कार्यक्रम भारतीय वायु सेना के बेड़े की खास ताकत के तौर पर शामिल होने जा रहे राफेल के आगमन के बाद 20 अगस्त के आसपास औपचारिक इंडक्शन कार्यक्रम होगा. इससे पहले ये भी कहा जा चुका है कि हालात के मद्देनज़र इन लड़ाकों का पहला इस्तेमाल लद्दाख में हो सकता है क्योंकि वायुसेना वहां पहले ही ज़मीनी सेना की मदद के लिए कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग कर रही है.

ये भी पढ़े: दिल्ली के 500 किलोमीटर सड़कों को केजरीवाल सरकार बनाएंगी यूरोपीय शहरों जैसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED