Logo
May 11 2024 09:07 AM

सबरीमाला मंदिर हुआ बंद, मंदिर को 100 करोड़ का नुकसान

Posted at: Aug 24 , 2018 by Dilersamachar 10365

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: केरल में सबरीमाला मंदिर जनता के लिए अगले आदेश तक बंद रहेगा. पम्पा नदी का जलस्तर बढ़ने पर इसे बंद रखने का फैसला किया गया है. मंदिर को बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया था. मंदिर प्रशासन के अनुसार, बाढ़ के कारण मंदिर को 100 करोड़ का नुकसान हुआ है. 

त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष ए. पद्मकुमार ने मीडिया को बताया कि उनके पास मंदिर को बंद रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सबरीगिरि परियोजना के हिस्से के तहत दो बांधें के गेट भारी बारिश के बाद खोल दिए गए थे, जिससे आसपास के स्थानों में बाढ़ आ गई. मंदिर में हालांकि पारंपरिक तरह से पूजा होगी.

इस निर्णय के बाद तमिलनाडु के कई श्रद्धालुओं ने अपनी तीर्थयात्रा रद्द कर दी है. मंदिर केवल नवंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक खुला रहता है लेकिन कई सालों से यह हर मलयालम महीने की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए खुला रहता है.

ये भी पढ़े: DNA बिल पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-जनता की जासूसी का है मकसद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED