Logo
April 27 2024 10:55 PM

यूपी के इन जिलों में 31 जनवरी तक स्कूल बंद

Posted at: Jan 29 , 2024 by Dilersamachar 9248

दिलेर समाचार, सहारनपुर. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे. सहारनपुर, गोरखपुर, मऊ और लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.

सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने ठंड एवं कोहरे की दृष्टिगत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया. उधर मऊ जिले में भी जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक परिषदीय विद्यालयों सहित समस्त बोर्डों के विद्यालयों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

उधर गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियां 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. हालांकि इस दौरान परिषदीय स्कूलों में शिक्षक मौजूद रहकर विभागीय कामकाज करते रहेंगे. कक्षा 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग को 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है. यह फैसला मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लिया गया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में हेमंत सोरेन को तलाश रही है ईडी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED