Logo
April 27 2024 09:43 AM

SL vs SA ODI: अकिला धनंजय के 'छक्‍के' से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से हराया

Posted at: Aug 13 , 2018 by Dilersamachar 10022

दिलेर समाचार, कोलंबो:कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की 97 रन की नाबाद पारी तथा ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने पांचवें और अंतिम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को यहां 178 रन से करारी शिकस्त दी. मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका टीम की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 299 रन बनाए, जवाब में धनंजय की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम संघर्ष करती नजर आई और केवल 121 रन बनाकर पेवेलियन लौट आई. धनंजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

 

मैच में श्रीलंका टीम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. श्रीलंका टीम को 299 के स्‍कोर तक पहुंचाने में एंजेलो मैथ्यूज की 97 गेंदों पर खेली गयी 11 चौकों और एक छक्के से सजी 97 रन की बेहतरीन पारी का अहम योगदान रहा. निरोशन डिकवेला (43), कुसल मेंडिस (38) और धनंजय डिसिल्वा (30) ने भी टीम को बल्‍ले से उपयोगी योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके जवाब में 24.4 ओवरों में 121 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से कप्तान क्विंटन डिकाक ने सर्वाधिक 54 रन बनाए.

 

डिकॉक, चोटिल फाफ डु प्‍लेसिस की गैरमौजूदगी में टीम की बागडोर संभाल रहे हैं. अकिला धनंजय ने नौ ओवर में 29 रन देकर छह विकेट लिये जो उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. उनके अलावा लाहिरू कुमारा ने दो तथा सुरंगा लकमल और धनंजय डिसिल्वा ने एक-एक विकेट लिया. अंतिम मैच में मिली हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की. अब इन दोनों टीमों के बीच 14 अगस्त को कोलंबो में एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा

 

ये भी पढ़े: नई टेक्नोलॉजी कैंसर के इलाज का साइड इफेक्ट करेगी कम... !

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED