Logo
December 3 2023 05:16 PM

महिला टीम के प्रदर्शन पर सौरव गांगुली ने उठाए सवाल, तो फैंस ने साधा निशाना

Posted at: Aug 10 , 2022 by Dilersamachar 9288

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उसने सिल्वर मेडल जीता. गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह मिली थी. फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से नजदीकी मुकाबले में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 1998 में पुरुष क्रिकेट को भी गेम्स में शामिल किया गया था, तब भारतीय टीम कोई पदक नहीं जीत सकी थी. इस कारण महिला टीम के प्रदर्शन की सभी सराहना कर रहे हैं. गेम्स में भारत ने 61 मेडल जीते और वह ओवरऑल चौथे नंबर पर रहा. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम को बधाई देने के बाद फैंस के निशाने पर आ गए हैं.

सौरभ गांगुली ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल जीतने की ढेर सारी शुभकामनाएं. लेकिन वे निराश होकर घर जाएंगी, आज रात उनका खेल ही ऐसा था.’ इस पर यूजर्स और फैंस भड़क गए और गांगुली को जमकर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि महिला टीम को गर्व महसूस करना चाहिए, उन्हें निराश नहीं होना चहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक शक्तिशाली बोर्ड का अध्यक्ष होकर ऐसा मैसेज करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़े: सिनेमाई मनोरंजन के क्षेत्र में पीवीआर सिनेमा के 25 शानदार वर्ष पूरे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED