Logo
May 8 2024 01:31 AM

तालिबान ने भारत से की काबुल से फिर उड़ान शुरू करने की मांग

Posted at: Sep 29 , 2021 by Dilersamachar 11080

दिलेर समाचार, काबुल. तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान (Afghanistan) और भारत के बीच उड़ान सेवा को फिर शुरू करने की इच्छा जताई है. ANI की खबर के मुताबिक,  तालिबान ने इस मामले में भारत सरकार को पत्र भी लिखा है. यह खत 7 सितंबर को अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री हमीदुल्लाह अखुनजादा ने भारत के नागरिक उड्डयन (DGCA) के महानिदेशक अरुण कुमार को लिखा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) इस खत पर विचार कर रहा है.

अखुनजादा ने डीजीसीए को लिखा, “जैसा आप अच्छी तरह से जानते हैं कि काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी फोर्सेस ने नुकसान पहुंचाया था और उसे निष्क्रिय कर दिया था. लेकिन हमारे दोस्त कतर के टेक्निकल सपोर्ट से इस एयरपोर्ट को एक बार फिर चालू कर दिया है. इस संबंध में एक NOTAM (एयरमैन को नोटिस) 6 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था.”

भारत ने तालिबान की अंतरिम सरकार को अभी तक मान्यता नहीं दी है. हालांकि दोहा में कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानकजई मुलाकात कर चुके हैं. अमेरिकी फोर्सेस के जाने के बाद तालिबान ने 30 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया. भारत से काबुल के लिए आखिरी फ्लाइट 21 अगस्त को नागरिकों को निकालने के लिए गई थी. एयर इंडिया की फ्लाइट ने पहले दुशांबे और फिर नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़े: भवानीपुर की 'करो या मरो' की जंग में ममता की शानदार जीत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED