Logo
April 28 2024 11:40 AM

घट रहा है भारत चीन के बीच तनाव, पैंगोंग लेक में हो रहा है ये काम

Posted at: Jul 7 , 2020 by Dilersamachar 10369

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) और चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के बीच हुई वार्ता का असर दिखने लगा है. भारतीय सेना के सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है कि चीन की सेना ने सोमवार को ही LAC के पास से अपने अस्थाई निर्माण हटाने शुरू कर दिए थे. सेनाएं वापस लेने का काम हॉट स्प्रिंग और गोगरा इलाकों में शुरू हो चुका है और अगले कुछ दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि सेनाएं पीछे लेने को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी है. भारत और चीन दोनों की ही सेना अपनी वास्तविक पोजीशन से 1 से 1.5 किलोमीट पीछे वापस की जाएंगी.

संख्या को थोड़ा घटाया गया

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक फिंगर 4 पर जमा चीनी सेना की संख्या थोड़ी घटाई गई है. कुछ टेंट भी हटाए गए हैं लेकिन PLA पूरी तरह से पीछे नहीं गई है. जानकारी के मुताबिक पहले स्टेप में चीन फिंगर 4 से फिंगर 5 तक हटेगा. इसके बाद 3 से 4 हफ्ते तक मॉनिटरिंग और वैरिफिकेशन चलेगा. गौरतलब है कि चीन सभी जगह से डिसएंगेजमेंट को तो तैयार लेकिन डीएस्किलेशन को फिलहाल राजी नहीं है.

ये भी पढ़े: मजदूर की बेटी की मेहनत लाई रंग, मिला इतना बड़ा गिफ्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED