Logo
May 4 2024 04:36 AM

दिल्ली-NCR का मौसम अचानक बदला, दिन में छाया अंधेरा

Posted at: Jul 6 , 2023 by Dilersamachar 9414

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम ने अचानक से करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई. नोएजा और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और मौसम खुशनुमा बना हुआ था. सुबह 9.30 बजे के करीब तेज गति से हवाएं चलने लगीं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. तेज बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखी गई.

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में अगले पांच से सात दिन तक बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग कार्यालय ने एक ‘येलो अलर्ट’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है.

ये भी पढ़े: अजित पवार की 2024 को लेकर BJP से हो गई है डील! NCP इतनी लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED