Logo
May 5 2024 02:22 PM

विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश, 2024 में है असली लड़ाई- प्रशांत किशोर

Posted at: Mar 11 , 2022 by Dilersamachar 9287

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली. चार राज्यों में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का पहली बार बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चार राज्यों में जीत के बाद विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. किशोर के मुताबिक दिल्ली में सत्ता की असली लड़ाई साल 2024 में लड़ी जाएगी न कि किसी राज्य के चुनाव के जरिए. बता दें कि हाल के दिनों में किशोर हर चुनाव के बाद बीजेपी के खिलाफ बयानबाज़ी करते रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तय की जाएगी, किसी भी राज्य के चुनाव में नहीं. साहब ये जानते हैं! इसलिए विपक्ष पर चालाकी से मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश की जा रही है. इसलिए इन झूठे नैरेटिव में आप न फंसे.’

बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव में इस बार बीजेपी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पार्टी को पांच में 4 राज्यों में एक बार फिर से जबरदस्त जीत मिली है. खास कर पार्टी ने जिस तरीके से यूपी में जीत हासिल की है इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. कई जानकारों का मानना है कि यूपी में जीत का फायदा पार्टी को साल 2024 के चुनाव में मिलेगा.

कहा जा रहा है कि पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में किशोर ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी. बीच में ममता बनर्जी की पार्टी के कुछ नेताओं के साथ किशोर की अनबन की भी खबरें आईं थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि नाराज़गी दूर हो गई है. टीएमसी ने एक बार फिर से प्रशांत किशोर के साथ चुनावी सलाहकार के तौर पर अपना करार जारी रखने का फैसला किया है.

ये भी पढ़े: गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग, 7 लोगों की गई जान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED