Logo
May 5 2024 11:37 PM

चीन में भारत के अगले राजदूत होंगे विक्रम मिस्री

Posted at: Sep 29 , 2018 by Dilersamachar 9718

दिलेर समाचार,वरिष्ठ राजनयिक विक्रम मिस्री को चीन में भारत के अगले राजदूत के तौर पर नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

मिस्री गौतम बंबावाले की जगह लेंगे। वह 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं जो वर्तमान में म्यामां में भारत के राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। ।

 

मंत्रालय ने कहा, “वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।”उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब भारत और चीन डोकलाम विवाद को भुला कर कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ।

 

मिस्री प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तर अमेरिका सहित भारत के कई दूतावासों में सेवाएं दी हैं। मिस्री ने म्यामां में भारत के राजदूत का प्रभार 31 अगस्त, 2016 को संभाला था।

 

उनका जन्म सात नवंबर, 1964 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक डिग्री हासिल की।मिस्री ने एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की।

ये भी पढ़े: पंजाब एआईजी पर कानून की छात्रा से बलात्कार करने का मामला दर्ज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED