Logo
May 3 2024 06:38 AM

जब नितिन गडकरी ने राजनाथ सिंह से कहा- प्राइवेट डॉक्टरों से जांच कराएं आंख

Posted at: Jan 19 , 2021 by Dilersamachar 9750

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के मौके पर सड़क सुरक्षा उपायों की वकालत करते हुए आंखों की सही ढंग से चांज पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने तंजिया लहजे में कह दिया कि लोगों को अपने ड्राइवर्स की आंखों की जांच प्राइवेट अस्पतालों में  करवानी चाहिए, क्योंकि सरकारी अस्पताल आंख की जांच रिपोर्ट गलत देते हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सड़क और परिवहन मंत्री सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद थे. गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि 'ड्राईवर्स की आंख निजी डॉक्टर्स से चेक कराइए. सरकारी में तो गलत रिपोर्ट दे देते हैं.'

नितिन गड़करी ने खुद के साथ हुए सड़क हादसे का जिक्र करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष रहते समय मैं अपनी लाल बत्ती वाली कार में सवार था. मेरा काफिला पूरे पुलिस प्रोटेक्शन में था, उसमें भी मेरा एक्सिडेंट हो गया. बाद में पता चला कि मेरे ड्राइवर को मोतियाबिंद था.'

इस दौरान गडकरी ने उम्मीद जतायी कि 2025 तक सड़क दुर्घटनाएं और इसके कारण होने वाली मौतें 50 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी और सड़क हादसे के शिकार हुए लोगों की जान बचाने के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि देश में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में 415 लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के काम में तेजी लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़े: Covid-19 Vaccination: बांग्लादेश को फ्री में कोविशील्ड की 20 लाख डोज देगा भारत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED