Logo
May 12 2024 10:11 PM

जल्द ही आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है आपका मोबाइल बिल! टेलीकॉम कंपनियां बढ़ा सकती हैं टैरिफ

Posted at: Feb 15 , 2021 by Dilersamachar 9883

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. आने वाले समय में भारतीय ग्राहकों को फोन पर बात करने और डेटा के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने जल्द ही मोबाइल डेटा का दाम बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. इंवेस्टमेंट इंफोर्मेशन फर्म (investment information firm) ICRA के अनुसार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (telcos) अगले 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021-22 में अपने रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक बार फिर यह कदम उठा सकती हैं. बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी कुछ टेलीकॉम कंपनियाें ने टैरिफ रेट में इजाफा किया था.

इंवेस्टमेंट इंफोर्मेशन फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ में बढ़ोतरी और ग्राहकों का 2G से 4G में अपग्रेडेशन के चलते एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (Arpu) में सुधार हो सकता है. मीडियम टर्म में यह करीब 220 रुपये हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आगामी दो साल में इंडस्टी का रेवेन्यू 11 से 13 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022 में आपरेटिंग मार्जिन करीब 38 प्रतिशत तक बढ़ेगा. आईसीआरए ने अपनी आउटलुक रिपोर्ट में कहा, "सेक्टर इनफ्लेशन पॉइंट की ओर बढ़ रहा है, जहां ग्रोथ का अगला चरण गैर-टेल्को व्यवसायों द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें एंटरप्राइज बिजनेस, क्लाउड सर्विसेज, डिजिटल सर्विसेज और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विसेज शामिल हैं।"

ये भी पढ़े: देश के 188 जिलों में एक सप्ताह से कोविड का एक भी केस नहीं: हर्षवर्धन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED