Logo
May 5 2024 10:12 PM

शाहरुख के बेटे को गिरफ्तार करने वाले जोनल डायरेक्टेर समीर वानखेड़े को सता रहा है गिरफ्तारी का खतरा

Posted at: Oct 25 , 2021 by Dilersamachar 9812

दिलेर समाचार, मुंबई. क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case) की जांच कर रहे नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने सोमवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. वह जिस मामले की जांच कर रहे हैं, उसमें एक्‍टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी ड्रग्‍स के मामले में जेल में बंद है. सोमवार को उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की ओर से लगाए गए आरोपों पर चुप्‍पी तोड़ी.

समीर वानखेड़े ने मुंबई की एक कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि उन पर लगाए गए अपमानजनक आरोप न केवल झूठे थे, बल्कि भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण थे. उनका बयान तब आया है जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के जन्‍म से संबंधित एक दस्‍तावेज ट्विटर पर शेयर किया. उन्‍होंने उसके साथ लिखा, ‘जालसाजी यहां से शुरू हुई.’

नवाब मलिक पर पलटवार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘मेरे निजी डॉक्यूमेंट मेरे अनुमति के बगैर सार्वजनिक किए गए… महाराष्ट्र सरकार के एक मिनिस्टर के पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे ऊपर दबाव बनाने और मेरे खिलाफ भड़काऊ कमेंट करते हुए माहौल बना रहे हैं. इसकी वजह से मैं मेरी पत्नी, मेरे पिता, सब मानसिक और इमोशनल दबाव में हैं.’

अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘मैंने शबाना कुरेशी से 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की और बाद में साल 2016 में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हम आपसी सहमति से अलग हुए. साल 2017 में मैंने क्रांति रेडकर से विवाह किया.’

ये भी पढ़े: Mission Purvanchal: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- गरीब को इलाज से रखा वंचित

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED