Logo
April 27 2024 07:42 AM

अपना पद नहीं छोड़ेंगी पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने नहीं दिया इस्तीफा

Posted at: May 25 , 2018 by Dilersamachar 9774

दिलेर समाचार- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन से आज बात हो गयी है और उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. खबरें थीं कि पार्टी से निष्कासित चल रहे मंदसौर के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गौतम को पार्टी की प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का सदस्य बनाये जाने से नाराज चल रही मीनाक्षी ने नवगठित प्रदेश स्तरीय घोषण पत्र समिति से कल इस्तीफा सौंप दिया.

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस 2003 से राज्य की सत्ता से बाहर है और बीजेपी से सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीनाक्षी के इस्तीफे के मुद्दे पर पूछे गये सवाल को हल्के अंदाज में लेते हुए कहा, ‘‘उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. मीनाक्षी जी से बात हो गयी है. इस प्रकार की चीजें होती रहती हैं. मीनाक्षी हमारी कांग्रेस की सम्मानित नेता हैं, संसद में रही हैं. सबकी बात सुनी जाएगी और कोई उपाय निकाला जाएगा.’’

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘‘किसी समिति में किसी को ले लिया, ये छिटपुट बातें हैं, ऐसा होता रहता है.’’ इस मामले में मीनाक्षी नटराजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी विषयों पर बाहर बात नहीं करती. अगर कुछ कहना होगा तो मैं उन्हें वहीं बताऊंगी, मीडिया को क्यों बताऊंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मैं राहुल जी की मंदसौर में 6 जून को होने वाली सभा की तैयारियां कर रही हूं.’’

मीनाक्षी नटराजन को एक दिन पहले ही कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरने वाले राजेन्द्र सिंह गौतम को प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया.

ये भी पढ़े: हमेशा आपके लुक को सलमान जैसा धासू बनाकर रखने का आसान और शानदार तरीका

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED