Logo
May 3 2024 02:59 AM

हॉकी: अजलान शाह कप में भारत ने एशियन गेम्स के चैंपियन को हराया

Posted at: Mar 24 , 2019 by Dilersamachar 21979

दिलेर समाचार, इपोह । भारत ने शनिवार को 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के अपने पहले मैच में एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए डिफेंडर वरुण कुमार ने 24वें और सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में गोल किए. भारतीय टीम टूर्नामेंट अपना अगला मुकाबला 24 मार्च को दक्षिण कोरिया से खेलेगी.

भारतीय टीम ने शनिवार को मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और जापान पर दबाव बनाने की कोशिश की. हालांकि, पहले 15 मिनट में दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हुई और पहला क्वार्टर गोलरहित रहा.

दूसरे क्वार्टर में जापान ने भी आक्रामक शुरुआत की. लेकिन तकनीकी रूप से काफी मजबूत दिखाई दे रही भारतीय टीम ने जापान की आक्रामकता को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. मैच के 24वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और वरुण ने बेहतरीन गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे रहा.

तीसरे क्वार्टर में 33वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला. वह इसका फायदा नहीं उठा पाया क्योंकि भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने जापान के इस मौके को गोल में तब्दील नहीं होने दिया. इसी क्वार्टर में भारत ने दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया. सुमित कुमार ने मंदीप सिंह को सर्कल के अंदर से बेहतरीन पास दिया, लेकिन मंदीप का यह शॉट गोल पोस्ट से दूर चला गया. 

चौथे और अंतिम क्वार्टर में जापान को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला. इस बार वरुण ने शानदार बचाव करके जापान को बराबरी करने से रोक दिया. मैच के 55वें मिनट में सिमरनजीत ने काउंटर अटैक करते हुए गोल कर भारत की बढ़त 2-0 तक पहुंचा दिया. मैच समाप्त होने में दो मिनट का समय बचा था और इस दौरान जापान ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. श्रीजेश की जगह गोलकीपिंग की भूमिका निभा रहे कृष्ण पाठक ने जापान की इस पेनल्टी कॉर्नर को जाया कर भारत को 2-0 की जीत दिला दी. 

ये भी पढ़े: झारखंडः महागठबंधन के बीच हुए सीटों के फॉर्मूले से नाराज हुआ RJD, ले सकता है ये फैसला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED