Logo
May 8 2024 08:18 AM

धरने पर बैठे लेखपाल कैसे हो प्रशासनिक कार्य

Posted at: Jul 5 , 2018 by Dilersamachar 9888
सुनील यादव/ मुसाफिरखाना /अमेठी
 
दिलेर समाचार, मुसाफिरखाना तहसील परिसर में वालों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मुसाफिरखाना  तहसील के लेखपाल अपनी मांगों को लेकर हर दूसरे दिन भी तहसील परिसर में धरने पर बैठे रहे और अपने कामकाज से विरत रहे जिसके चलते तहसील का कामकाज प्रभावित हुआ । लेखपाल लेखपालों की मांगों में लेखपालों को पेट्रोल भत्ता मोबाइल लैपटॉप और वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने के संबंध में लेकर मंगलवार से ही धरने पर बैठे हुए हैं लेखपालों की मांग में लेखपाल नियमावली 2017 उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा पास करवाना व लागू करवाना महत्वपूर्ण है धरने में आने से लेखपालों का अपने हलकों से कामकाज ठप रहा। महत्वपूर्ण काम प्रभावित हुए हैं । जनता पर लेखपालों की हड़ताल का असर पड़ा है वही राजस्व वसूली और राजस्व विभाग के विवाद  निपटारे में भी  कमी आई है आप बताते चलें कि अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ पूरे प्रदेश में धरने पर बैठा हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपनी मांगों को मनवाने पर अड़ा हुआ है । लेखपाल संघ के नेताओं को आशा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उनकी मांगों को मानेगी और उसके बाद लेखपाल अपनी कार्य पर वापस लौट आएंगे।

ये भी पढ़े: डब्बू अंकल ने फिर मारी रिटर्न एंट्री, ऋतिक रोशन को दे दी मात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED