Logo
May 2 2024 12:12 PM

21 साल की आर्या राजेंद्र बनीं देश की सबसे युवा मेयर

Posted at: Dec 28 , 2020 by Dilersamachar 10071

दिलेर समाचार, तिरुवनंतपुरम. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की 21 साल की छात्रा देश की सबसे युवा महापौर (Mayor) बन गई हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) की ओर से बीएससी की दूसरे वर्ष की छात्रा आर्या राजेंद्रन को युवा मेयर बनाया गया है. बता दें कि आर्या को जब उनके दोस्तों ने उनके मेयर चुने जाने की खबर दी थी, उस वक्त उन्हें लगा था कि उनके दोस्त उनके साथ प्रैंक कर रहे हैं.

बता दें कि तिरुवनंतपुरम में हाल ही में महापौर और स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे. यहां 100 सदस्यीय निगम में सत्तारूढ़ पार्टी ने 51 जीती है जबकि बीजेपी के खाते में 35 सीटें आई हैं. सीपीआई-एम ने अपनी जीत को और भी यादगार तब बना दिया जब पहली बार की पार्षद को प्रतिष्ठित पद सौंपने का फैसला किया गया. पार्टी की वरिष्ठ नेता जमीला श्रीधरन और दो अन्य भी इस रेस में थे, लेकिन पार्टी ने सबसे युवा नेता को इसके लिए चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया.

बता दें कि आर्या तिरुवनंतपुर के ऑल सेंट्स कॉलेज में बीएससी गणित की दूसरे वर्ष की छात्रा हैं. आर्या के लिए मेयर की कुर्सी भले ही नई हो लेकिन राजनीति से उनका गहरा नाता रहा है. आर्या 6 साल की उम्र में पार्टी से जुड़े बच्चों के संगठन बाला संगम की सदस्य बन गई थीं. आर्या अब इस संगठन की प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, पार्टी की युवा शाखा के पदाधिकारी भी हैं.

ये भी पढ़े: 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए अक्षय कुमार ने बढ़ा दी अपनी एक्टिंग फीस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED