Logo
April 29 2024 04:46 AM

हिरासत में लिये गए थे आम आदमी पार्टी के 50 नेता-कार्यकर्ता

Posted at: Feb 27 , 2023 by Dilersamachar 9185

दिलेर समाचार, दिल्ली. साउथ दिल्ली पुलिस की तरफ से रविवार को एक बयान जारी किया गया है. दरअसल दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद ये बयान जारी किया है. दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी किए गए बयान में यह बताया गया है कि दिल्ली पुलिस को स्पेशल ब्रांच की एक विशेष और गुप्त रिपोर्ट मिली थी. उस रिपोर्ट में ये बताया गया था की सीजीओ कॉम्प्लेक्स के आसपास काफी संख्या में लोगों की संख्या जुटने वाली है, लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा सीजीओ कॉम्प्लेक्स के आसपास काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई .

मनीष सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े संख्या पर विरोध प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए रविवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस द्वारा कई पोस्टर उस इलाके में लगा दिए गए और माइक से घोषणा करके बताया गया कि सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गई है. लोगों के विरोध-प्रदर्शन या एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है, उसके बाबजूद जब सीबीआई मुख्यालय के पास जब कई नेताओं और कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक करीब 50 से ज्यादा लोगों को साउथ दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनको फतेहपुर बेरी थाना कैंपस में रखा गया है.

साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बयान जारी करते हुए बताया कि आम आदमी के 50  नेताओं और कार्यकर्ताओं को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है .हिरासत में लिए गए कुल 50  नेताओं में 42 पुरुष और आठ महिला नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के जिन प्रमुख नेताओं को हिरासत में लिया है उनमें सासंद संजय सिंह, विधायक रोहित कुमार, दिनेश मोहनिया, कुलदीप सिंह, सरिता सिंह, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय हैं.

ये भी पढ़े: आखिरकार सामने आ ही गया मंसूबा! खुद को भारतीय नहीं मानता अमृतपाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED