दिलेर समाचार, लखनऊ. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को जैसे ही मतदान शुरू हुआ समाजवादी पार्टी में भगदड़ मच गई. पार्टी के मुख्य सचेतक और ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा चार अन्य सपा विधायकों ने भी जय श्रीराम के उद्घोष के साथ क्रॉस वोटिंग कर डाली. यह स्थिति सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए सामान्य नहीं थी. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि पार्टी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और अब उनके खिलाफ बड़ा एक्शन होगा.
दरअसल, यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. बीजेपी की तरफ से 8 और समाजवादी पार्टी की तरफ से 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब तक कि वोटिंग से एक बात तो स्पष्ट दिख रही है कि ऐन वक्त पर बीजेपी ने संजय सेठ को प्रत्याशी बनाकर जो दांव खेला था वह उसमें सफल नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि संजय सेठ का जीतना तय है. इस स्थिति में सपा के तीसरे प्रत्याशी पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलोक रंजन की हार तय मानी जा रही है. बता दें कि संजय सेठ समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. 2019 चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. संजय सेठ की समाजवादी पार्टी में गहरी पैठ बताई जाती है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar