Logo
May 14 2024 06:53 AM

Assembly Election 2022: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब आएंगे नतीजे

Posted at: Jan 8 , 2022 by Dilersamachar 9258
दिलेर समाचार, नई दिल्ली.  इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिन राज्यों में चुनाव होंगे वो हैं- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और वर्तमान में भाजपा की नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार है. गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार है. जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. इस बार इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे सकती है वहीं चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़े: 729 करोड़ रुपए में रिलायंस ने खरीदा न्यूयॉर्क का लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल

शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार के चुनाव में खास बात ये है कि उम्मीदवार ऑन लाइन भी अपना पर्चा भर सकेंगे. चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है. इस बार सभी राज्यों के चुनाव कुल 7 फेज में होंगे.

उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़े: विनय भारद्वाज : इंसान एक, रूप अनेक

पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.

दूसरा फेज- 14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा फेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

पंबाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को होगी वोटिंग

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा मतदान

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED