Logo
April 27 2024 08:06 AM

इस बैंक में नौकरी करने वालों के लिए बुरी खबर, जल्द हजारों लोगों को नौकरी से करेगा बेदखल

Posted at: Oct 7 , 2019 by Dilersamachar 10582

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। ब्रिटेन का एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank) लागत में कमी करने के लिए 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा. अंतरिम सीईओ नोइल क्विन चाहते हैं कि पूरे बैंकिंग ग्रुप की लागत में कमी की जाए. फाइनेंशियल टाइम्स की रविवार को सामने आई रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. अखबार के मुताबिक नौकरी से उन लोगों को पहले निकाला जाएगा जिनका वेतन अधिक है. इस महीने के आखिर में आने वाले तिमाही के परिणामों के बाद बैंक लागत में कमी की घोषणा करते हुए लोगों को नौकरी से निकालने की मुहिम शुरू कर सकता है.

क्विन को जॉन फ्लिंट के जाने के बाद अगस्त में अंतिरम सीईओ बनाया गया था. बैंक ने कहा था कि चुनौतीपूर्ण ग्लोबल माहौल को देखते हुए इस फैसले के लिए जाने की जरूरत थी. फ्लिंट का जाना चेयरमैन मार्क टुकर के साथ मतभेदों का परिणाम था. इस बात की जानकारी इस मामले में शामिल एक शख्स ने रॉयटर्स को दी थी.  हालांकि एसएसबीसी ने अब तक इस मामले पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़े: गुटखा और पान मसाला के बाद क्या शराब पर भी बैन लगा सकती है राजस्थान सरकार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED