Logo
October 14 2024 09:48 AM

दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी- पीएम मोदी

Posted at: Apr 22 , 2024 by Dilersamachar 9445

दिलेर समाचार, अलीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है. अच्छे भविष्य, विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है. इसके लिए जरूरी है – फिर एक बार मोदी सरकार.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश से बड़ा कुछ नहीं होता. देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए. सुबह-सुबह धूप निकलने से पहले, जलपान से पहले आपको मतदान करना चाहिए.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी. लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पहले आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी शान से जीते थे और हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे. अब इन सब पर फुल स्टॉप लग गया है. कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं. क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हालात पर जीने के लिए मजबूर कर दिया गया.

ये भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED