Logo
April 28 2024 08:45 PM

CAA Protest: केंद्रीय मंत्री के घर पर हमला करना पड़ा भारी, 2 भाजपा कार्यकर्ता समेत 3 गिरफ्तार

Posted at: Feb 4 , 2020 by Dilersamachar 9728

दिलेर समाचार, डिब्रुगढ़: असम (Assam) में नागरिकता कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) के निवास पर कथित रूप से हमला करने को लेकर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऊपरी असम के दुलियाजान में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तेली के घर पर 11 दिसंबर, 2019 को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था.

डिब्रुगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्रीजीत टी ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देबाजीत हजारिका, विकी सोनार और अरूप कहार को गिरफ्तार किया गया है. हमने रविवार को उन्हें पकड़ा था.' उन्होंने बताया कि तेली के घर पर कथित रूप से हमला करने को लेकर अब तक कुल 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा, 'ये तीनों दुलियाजान में प्रदर्शन के दौरान पुलिस दल पर पथराव करने में भी शामिल थे.' एक भाजपा सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि देबाजीत हजारिका और विकी सोनार पार्टी कार्यकर्ता हैं.

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के परिवारों के सदस्यों ने पुलिस को गिरफ्तार व्यक्तियों की हिंसा एवं रामेश्वर तेली के घर पर हमले में कथित भूमिका पर बयान दिया है. इस संबंध में संपर्क किए जाने पर तेली ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्हें पकड़ा गया है लेकिन यदि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तो कुछ सच्चाई होगी ही. तीनों मेरे घर के पास ही रहते हैं. वे हमेशा अपने परिवार के साथ मेरे कार्यक्रमों में पहुंचे हैं.' डिब्रुगढ़ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कथित भूमिका को लेकर अब तक कुल 88 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़े: अदनान सामी को पद्मश्री देने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का सरकार पर फूटा गुस्सा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED