Logo
May 2 2024 05:01 AM

Citizenship Amendment Bill: 'मुस्लिम यहां के नागरिक थे, हैं और रहेंगे, उन्हें कोई परेशान नहीं होगी

Posted at: Dec 11 , 2019 by Dilersamachar 9662

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) लोकसभा में सोमवार को पास होने के बाद अब बुधवार को राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने यह कई लोगों के लिए आशा के किरण बतलाया. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम यहां के नागरिक थे, हैं और रहेंगे, उन्हें प्रताडि़त नहीं किया जाएगा. राज्यसभा का बुधवार का समीकरण देखें तो बिल के समर्थन में 125 सांसद दिख रहे हैं, वहीं इसके विरोध में 109 सांसद हैं. जो सांसद बिल के समर्थन में हैं, उनमें भाजपा के 83, शिरोमणी अकाली दल के 3, लोक जनशक्ति पार्टी के एक, आरपीआई के एक, बीपीएफ के एक, एनपीएफ के एक, एजीपी के एक, एसडीएफ के एक, जदूय के 6, एआईएडीएमके के 11, पीएमके के 1, वाईएसआरसीपी के 2, टीडीपी के 2 और बीजेडी के 7 सांसद हैं.

ये भी पढ़े: इसलिए नागरिकता बिल पर वोटिंग के समय राज्यसभा से शिवसेना ने किया वॉकआउट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED