Logo
April 27 2024 01:03 PM

दिल्ली में मास्क‍ की अन‍िवार्यता समाप्त‍, नहीं लगेगा 500 का जुर्माना

Posted at: Oct 5 , 2022 by Dilersamachar 9257

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब काबू में होता नजर आ रहा है. दैन‍िक मामलों में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी कोव‍िड न‍ियमों में ढि‍लाई देने का फैसला क‍िया है. इस संबंध में डीडीएमए ने कहा है क‍ि अब मास्‍क (Mask) नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना नहीं देना होगा. साथ ही तीन जगहों पर बनाए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को समाप्‍त कर उसको खाली करके जगह संबंधित संस्थाओं को वापस करने के आदेश भी द‍िए हैं.

डीडीएमए के चेयरपर्सन वीके सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आयोज‍ित मीट‍िंग में न‍िर्णय ल‍िया गया है क‍ि अब राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्‍या में कमी दर्ज की जा रही है. मामलों में ग‍िरावट के बाद अब मास्‍क की अन‍िवार्यता जरूरी नहीं है और न ही इसके उल्‍लंघन पर 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाए. मीट‍िंग में इसकी अन‍िवार्यता और जुर्माना के आदेश को वापस ले ल‍िया गया है.

ये भी पढ़े: अमेरिका में किडनैप हुए भारतीय परिवार की हत्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED