Logo
May 17 2024 08:20 AM

कमजोर पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 34,113 नए मामले

Posted at: Feb 14 , 2022 by Dilersamachar 9250

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर अब लगभग थम सी गई है. नए केस में गिरावट का दौर लगातार जारी है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,26,65,534 हो गई है. जबकि करीब 37 दिनों बाद एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर पांच लाख से कम हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के दैनिक मामले लगतार आठवें दिन एक लाख से कम हैं. इस बीमारी से 346 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,78,882 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 58,163 मामलों की कमी दर्ज की गयी है.

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.19 प्रतिशत है. साप्ताहिक संक्रमण दर 3.99 प्रतिशत रही. इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गयी है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 172.95 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़े: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED