Logo
April 26 2024 11:14 PM

Covid-19: दिल्ली में आज आ सकते हैं 20 हजार नए कोरोना के केस, सत्येंद्र जैन ने दी ये जानकारी

Posted at: Jan 8 , 2022 by Dilersamachar 9252

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 (Covid-19) और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार से हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए थे. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने आज यानी शनिवार को आने वाले संभावित मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में आज 20000 मामलों के आने की संभावना है.

इसके अलावा जैन ने कहा कि मेरे हिसाब से दिल्ली में आज 20000 मामलों के आने की संभावना है. जबकि पॉजिटिविटि रेट कल से 1-2 फीसदी ज्‍यादा होने की संभावना है. साथ ही कहा कि इस वक्‍त दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90 फीसदी बेड खाली हैं.

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए थे, जो आठ मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक थे. इसके अलावा नौ रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 17.73 प्रतिशत तक पहुंच गई. दिल्‍ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे. जबकि संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी. इससे पहले बुधवार को 10,665 और मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे. शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले 8 मई को सामने आए थे. जबकि 17,364 लोग संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही थी. उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी. यही नहीं, दिल्‍ली में इस वक्‍त कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 513 मामले हैं. जबकि महाराष्‍ट्र 876 मामलों के साथ टॉप पर है. वहीं, देशभर में ओमिक्रॉन के कुल मामले 3071 हैं.

ये भी पढ़े: COVID UPDATE : सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों को हुआ कोरोना, रजिस्ट्री के 150 कर्मचारी भी हुए क्वारंटीन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED