Logo
April 26 2024 11:39 AM

COVID-19 in India: फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 44230 नए मरीज

Posted at: Jul 30 , 2021 by Dilersamachar 9936

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. हर दिन कोरोना का चढ़ता ग्राफ राज्‍यों को खतरे की चेतावनी दे रहा है. केरल और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए तीसरी लहर ही आहट सुनाई देने लगी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44 हजार 230 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 555 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 5 हजार 155 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 45,60,33,754 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 51,83,180 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में कोरोना के लगातार केस अब डरा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में एक बार फिर से 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है लेकिन ये आंकड़े चिंताजनक हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 22,064 नए केस सामने आए हैं जबकि 16,649 लोग ठीक हुए हैं. कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़े: Tokyo Olympics, Badminton: दूसरे ओलंपिक मेडल से एक जीत दूर पीवी सिंधू , सेमीफाइनल में बनाई जगह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED