Logo
May 6 2024 12:38 AM

CSK VS SRH Dream 11 Team-Prediction: ये हैं वो 11 खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में दे सकते हैं जगह,और पूरा कर सकते हैं अपना ड्रीम

Posted at: Oct 2 , 2020 by Dilersamachar 9541

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली. लगातार दो मैचों में हार के बाद आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम मैदान पर उतरेगी. उनके सामने है सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers). लगातार हार के चलते दोनों टीमों के हौसले पस्त हैं. पाइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम 8वें यानी आखिरी पायदान पर है. जबकि हैदराबाद की टीम सातवें नंबर पर है. ऐसे में आज दोनों टीमें टूर्नामेंट में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी. हर किसी की निगाहें चेन्नई के कप्तान धोनी पर टिकी रहेंगी. देखना होगा कि वो आज किस तरह की टीम उतारते हैं. उधर सनराइजर्स की टीम में भी बड़े बदलाव दिख सकते हैं.

कौन अंदर कौन बाहर?

चेन्नई की आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे अंबाती रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए जबकि ड्वेन ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा है कि रायुडू और ब्रावो दोनों चयन के लिए उपलब्ध हैं. रायुडू के फिट होने का मतलब हैं उन्हें खराब फार्म में चल रहे मुरली विजय की जगह लिया जा सकता है लेकिन ब्रावो के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उनको अंतिम एकादश में लेने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को पूरे बल्लेबाजी क्रम में ही बदलाव करना पड़ेगा.

सनराइजर्स में बदलाव

दूसरी तरफ केन विलियमसन के आने से सनराइजर्स का मध्यक्रम मजबूत हुआ जिससे वह दो हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही. जॉनी बेयरस्टॉ और डेविड वार्नर भी योगदान दे रहे हैं और ऐसे में उसकी टीम किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी. सनराइजर्स को अगर सफलता हासिल करनी है तो उसे मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है क्योंकि बेयरस्टॉ, वार्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है.

ड्रीम 11

अंबाती रायुडू, धोनी, डूप्लेसी, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे. राशिद खान, डेविड वॉर्नर, दीपक चाहर, शेन वॉटसन, प्रियम गर्ग, टी नटराजन

दोनों टीमें

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी

ये भी पढ़े: मास्क ना पहनने पर लगाया जुर्माना तो मार्शल को जूतों से पीटा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED