Logo
May 6 2024 01:01 PM

किम जोंग के साथ मुलाकात की तारीख, स्थान में बदलाव नहीं : ट्रंप

Posted at: May 27 , 2018 by Dilersamachar 9853

दिलेर समाचार, वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ बैठक की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं.ट्रंप ने कहा, "हम 12 जून को सिंगापुर में मिलने पर विचार कर रहे हैं.इस मुलाकात की तारीख और स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है." सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की किम जोंग इन के साथ औचक मुलाकात के बाद उनके पहले सार्वजनिक संबोधन के बाद शनिवार देर रात ओवल ऑफिस में यह बयान दिया.मून जे इन ने अपने संबोधन में कहा था कि किम जोंग अभी भी परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं और ट्रंप से मुलाकात करना चाहते हैं. गौरतलब है कि किम जोंग उन और मून जे इन के बीच शनिवार को कोरिया के सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में औचक मुलाकात हुई थी.इससे पहले दोनों नेताओं के बीच पहली ऐतिहासिक मुलाकात पनमुनजोम में ही 27 अप्रैल को हुई थी.

ये भी पढ़े: कांग्रेस के आंध्र प्रदेश के प्रभारी पद से दिग्विजय सिंह की छुट्टी, ओमान चांडी को मिली जिम्मेदारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED