Logo
April 26 2024 06:50 PM

दिल्ली: राजधानी में कोरोना ने मचाया आतंक, मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब

Posted at: Jul 4 , 2020 by Dilersamachar 9977

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,520 नए मामले सामने आए जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 94,000 से अधिक हो गए. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 2,923 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

इस बीच दिल्ली में शुक्रवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर भी एंटीजन टेस्ट करना शुरू कर दिया. 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 3947 नए मामले सामने आए थे.

हालांकि पिछले छह दिनों के दौरान नए मामलों की संख्या ऊपर नीचे हुई है और आंकड़ों में कोई विशेष रुख देखने को नहीं मिला है. 28 जून से एक जुलाई तक सामने आए मामले इस प्रकार हैं- 2,889 मामले (28 जून); 2,084 (29 जून); 2,199 (30 जून) और 2,442 (1 जुलाई).

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में शुक्रवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में COVID-19 से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 2,864 थी. कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,923 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 94,695 हो गई है.

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 445 निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर भी रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किए गए हैं. दिल्ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिदिन 2,000 ऐसे टेस्ट करने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 25-30 दलों का गठन किया गया है ताकि अधिक से अधिक एंटीजन टेस्ट किए जा सकें.

वहीं तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4329 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार हो गई है. राज्य में संक्रमण के कारण 64 लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस के कारण कुल 1385 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी करके बताया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक लाख दो हजार 721 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 2,082 मामले चेन्नई में आए हैं जिससे राज्य की राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64,689 हो गई है.

ये भी पढ़े: शनि की साढ़ेसाती दशा से आपको कवच की तरह बचाएंगे ये उपाय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED