Logo
May 2 2024 07:27 AM

दिल्ली पुलिस ने 'सूट-बूट' वाले ठग को किया गिरफ्तार, महिलाओं से ऐसे करता था ठगी

Posted at: Aug 8 , 2018 by Dilersamachar 10009

दिलेर समाचार, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने महिलाओं से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सूट-बूट में रहने वाले इस शख्स का नाम तरुण पोदार है और यह बिहार का रहने वाला है. दिल्ली के रानी बाग़ इलाके में रहने वाला तरुण पोदार सिर्फ और सिर्फ महिलाओ से ठगी करता था. मीटिंग के लिए वह महंगी गाड़ी और बाउंसर किराए पर लेता था. तरुण फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलता है. किसी और की किताब का कवर पेज चेंज कर उस पर अपना नाम डालकर उसे ऑनलाइन पोर्टल में डाल दिया, जिससे लगे कि वह राइटर है और कुछ ऐसे ही हथकंडों से वह महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता. चौंकाने वाली बात यह है कि तरुण ने एक लड़की से झूठ बोलकर सगाई भी कर ली और अब शादी करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पोदार को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को उसकी सच्चाई बता दी.

 

पुलिस के मुताबिक़ नारायणा इलाके में एक महिला ने शिकायत दी थी कि एक शख्स ने दिल्ली के नामी स्कूल में एडमिशन के नाम पर उससे 8 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित महिला को अपनी जाल में फंसाने के लिए तरुण ने स्कूल की नकली वेबसाइट बनाई. नकली वेबसाइट के जरिये महिला को एडमिशन होने की जानकारी भी दी. महिला ने जब स्कूल में जा कर एडमिशन के बारे में पता किया तो पता चला एडमिशन नहीं हुआ है. इसके बाद मामले का भंडाफोड़ हुआ और महिला पुलिस के पास पहुंची. आरोपी तरुण पोदार बीएससी में ग्रेजुएट है. 

ये भी पढ़े: दिव्यांका त्रिपाठी के पति की जान लेना चाहती है ये, देखें विवेक दाहिया ने खुद को कैसे चंगुल से छुड़ाया...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED