Logo
May 2 2024 03:29 PM

दिल्ली की ठंड ने जनवरी में तोड़ दिया 13 सालों का रिकॉर्ड

Posted at: Jan 31 , 2024 by Dilersamachar 9270

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। दिल्ली की सर्दी ने बीते 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में इस महीने 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 वर्षों में सबसे कम है. मंगलवार तक के आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में औसत न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 13 वर्षों में दूसरी बार सबसे कम रहा. आज यानी 31 जनवरी को भी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है और ठंड भी जस की तस है.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा और सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक, एक से 30 जनवरी के दौरान दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 वर्षों में सबसे कम है. जनवरी 2012 में पूरे महीने का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.7 डिग्री सेल्सियस और 7.5 डिग्री रहा था जबकि जनवरी 2013 में यह क्रमश 19 डिग्री और 6.1 डिग्री दर्ज किया गया था.

मौसम कार्यालय ने बुधवार को अधिकांश स्थानों पर घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. सड़क पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. आज भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप निकलने की संभावना कम है.

ये भी पढ़े: यूपी के 17 जिलों के एडीएम से नाराज हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED