Logo
April 28 2024 11:03 AM

दिल्ली में मास्क के बिना न निकले घर से बाहर, 400 के पार AQI

Posted at: Nov 1 , 2023 by Dilersamachar 9837

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार को लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. राजधानी दिल्ली और इसके आसापास वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 दर्ज किया गया. मंगलवार को धुंध छाई रही और शहर का 24 घंटे का औसत AQI 350 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है. सुबह की तुलना में शाम को धुंध की वजह से स्थिति गंभीर हो जाती है. लोगों को आंखों में जलन, घुटन, थकावट, सांस में तकलीफ महसूस होने लगता है. डॉक्टर ने लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दी है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीपीसीबी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को यह 347 और रविवार को 325 था. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र इस समय वायु गुणवत्ता की विभिन्न स्थितियों से जूझ रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली के मयूर विहार के पास एक रनर ने कहा कि ‘गर्मी के महीनों की तुलना में अब प्रदूषण के कारण दौड़ते समय सांस लेने में थोड़ी दिक्कत महसूस होती है. मुझे प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. हमें सावधान रहने और सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है.’
CPCB के एयर बुलेटिन के अनुसार बहादुरगढ़ में यह 378, भिवानी में 328, फरीदाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 375, जींद में 375, कैथल में 356, नोएडा में 329, सोनीपत में 382 रहा. दिल्ली में पांच जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर रहा. इनमें नॉर्थ कैंपस का 407, रोहिणी का 419, वजीरपुर का 409, मुंडका का 432 और आनंद विहार का 422 रहा.
इस बीच, आर्थिक राजधानी मुंबई में हवा की गुणवत्ता 173 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में थी. मालूम हो कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि बुधवार से हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली सभी बसों को इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-VI डीजल पर चलना होगा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों से आने वाली बसों को शहर आते समय इन मानदंडों का पालन करना होगा. इस उपाय का उद्देश्य दिल्ली-NCR में चलने वाली डीजल से चलने वाली बसों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से निपटना है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को जारी एक परिपत्र में, परिवहन विभाग ने बसों के लिए दिशानिर्देश साझा किए जो बुधवार से लागू होंगे.

 

ये भी पढ़े: इंसानियत हुई शर्मसार, सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था फिल्म मेकर, लोगों ने लूट लिया सामान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED