Logo
April 27 2024 10:53 AM

आबकारी घोटाले को लेकर ED ने दिल्ली-हरियाणा सहित 30 जगहों पर मारे छापे

Posted at: Sep 6 , 2022 by Dilersamachar 9193

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorat ) यानी ईडी की टीम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ( Excise Department ) से जुड़े मामले को टेकओवर करने के बाद मंगलवार सुबह कई जगह छापेमारी की. ईडी के सूत्रों के मुताबिक ये सर्च ऑपरेशन आबकारी विभाग में फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों और बिचौलियों के यहां की जा रही है.

ED  अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow), हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram), चंडीगढ़ ( Chandigarh), मुम्बई (Mumbai), हैदराबाद (Hyderabad) , बेंगलुरू में छापेमारी चल रही है. सूत्रों ने साथ ही बताया कि मनीष सिसोदिया के आवास पर फिलहाल छापेमारी नहीं हुई है.

इस मामले की अगर बात करें तो केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) द्वारा 17 अगस्त को ये मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई ने इस मामले में 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya, Deputy CM, Delhi) को सबसे पहला और मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस केस में कई अज्ञात आरोपियों, कंपनियों समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था. सीबीआई द्वारा दर्ज इसी मामले को टेकओवर करके ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में दिवाली पर इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED