Logo
May 2 2024 11:17 PM

सस्ते हुए सोने के दाम, त्योहारी सीजन में आपके पास होगा सोना ही सोना

Posted at: Sep 1 , 2021 by Dilersamachar 10047

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहा है, इसी के साथ गोल्ड खरीदने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. रुपये की मजबूती के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा गिरकर 47,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी वायदा (Silver Price) 0.33% गिरकर 63,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

मंगलवार को रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 12 सप्ताह के उच्च स्तर 73 पर बंद हुआ. भारत में सोने की कीमतों में 10.75% आयात शुल्क और 3% GST शामिल है. रुपए के मजबूत होने से कीमती धातु का आयात सस्ता हो गया है. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, सोने की कीमत (Gold price) में आज 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट आई है. उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है.

चेक करें अपने शहर के रेट्स

‌‌<< मुंबई में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

‌‌<< दिल्ली में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

‌‌<< कोलकाता में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

‌‌<< चेन्नई में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 44,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

‌‌<< उत्तर प्रदेश में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

‌‌<< बेंगलुरु में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 44,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

 

ये भी पढ़े: पानी पुरी को लेकर हुआ पति से झगड़ा तो महिला ने कर ली आत्महत्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED