Logo
April 27 2024 06:41 AM

ICC Test Rankings: ICC Test Ranking में विराट फिर बनें नंबर वन

Posted at: Dec 31 , 2019 by Dilersamachar 10183

दिलेर समाचार, दुबई। ICC Test Rankings: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 का अंत नंबर वन बल्लेबाज के रूप में किया। स्टीव स्मिथ के न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन का लाभ विराट को मिला और वे लगातार दूसरे साल के अंत में नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज रहे।
विराट 928 अंकों के साथ साल 2019 में टॉप पर रहे। स्मिथ को 911 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। भारत के 3 बल्लेबाजों को टॉप 10 में जगह मिली। चेतेश्वर पुजारा 791 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया। उनके 805 अंक रहे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 822 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अजिंक्य रहाणे 759 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे।
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान से हटाया था। उन्होंने 4 मैचों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे। विराट दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के सहारे स्मिथ को अपदस्थ कर फिर शीर्ष पर पहुंचे थे। स्टीव स्मिथ के लिए पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज बेहद निराशाजनक रही थी। वैसे उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर विराट को पीछे छोड़ते हुए साल का अंत नंबर वन बल्लेबाज के रूप में करने का मौका था लेकिन वे चूक गए। वे इस सीरीज के दो टेस्ट में 37.75 की औसत से 151 रन ही बना पाए हैं।
लाबुशाने ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया और वे चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ चौथे क्रम पर पहुंच गए। उन्होंने इस साल 11 पारियों में 1104 रन बनाए। विराट ने इस साल 8 मैचों में 612 रन बनाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 95 रनों की पारी खेलने का दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को लाभ मिला और वे टॉप 10 में पहुंच गए। डी कॉक 8 स्थान की छलांग के साथ 10वें क्रम पर पहुंचे। बाबर आजम (767) छठे, डेविड वॉर्नर (759) सातवें और जो रूट (754) नौवें क्रम पर हैं।

ये भी पढ़े: प्रारंभिक प्रशिक्षण सत्र परीक्षा लेवल 3 उदयपुर के लिए रेलवे ने पहलवान कृपाशंकर को नामित किया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED