Logo
May 5 2024 08:47 PM

IND vs SA: फिर तोड़ा टीम इंडिया ने फैंस का दिल , ताश के पत्तो की तरह हुई ढेर

Posted at: Jan 17 , 2018 by Dilersamachar 10084

दिलेर समाचार, सेंचुरियन। घरेलू मैदानों पर रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेशी मैदानों पर 'मेमने' साबित हुई. केपटाउन टेस्‍ट के बाद सेंचुरियन टेस्‍ट में भी भारतीय बल्‍लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को 135 रन की हार का सामना करना पड़ा है. मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्‍य था लेकिन पूरी टीम पहले सेशन में ही 50.2  ओवर में 151  रन बनाकर शर्मनाक तरीके से आउट हो गई. भारतीय टीम ने आज सुबह जब, चौथे दिन के स्‍कोर 3 विकेट पर 35 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया तो हर किसी को उम्‍मीद थी कि भारतीय टीम भले ही मैच न जीत पाए लेकिन उसके बल्‍लेबाज संघर्ष का जज्‍बा तो दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. चेतेश्‍वर पुजारा के साथ भारतीय विकेट गिरने के जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह के आउट होने के साथ ही रुका. सेंचुरियन टेस्‍ट में मिली इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्‍ट सीरीज गंवा दी है. तीन टेस्‍ट की सीरीज में भारतीय टीम अब 0-2 से पीछे है. ऐसे में तीसरे टेस्‍ट का चाहे जो भी परिणाम हो, उसका सीरीज हारना तय है. वैसे भी, शुरुआती दो टेस्‍ट में मिल हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब क्‍लीन स्‍वीप से बचने की चुनौती होगी.

भारतीय बल्‍लेबाजी के लिहाज से देखें तो सेंचुरियन में विराट कोहली का पहली पारी का शतक (153 रन) ही खास रहा. अन्‍य बल्‍लेबाजों ने विकेट पर रुकने की इच्‍छाशक्ति दिखाए बिना ही दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने शर्मनाक समर्पण कर दिया. अपने टेस्‍ट करियर का आगाज करने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी  ने दूसरी पारी में सर्वाधिक छह विकेट लिए.

ये भी पढ़े: जस्टिस लोया की मौत का सच जानकर उड़ सकते है आपके होश

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED