Logo
April 26 2024 10:03 AM

निर्भया कांड की तफ्तीश से सुर्खियों में आने वाली IPS छाया शर्मा को केंद्रीय सतर्कता आयोग की कमान

Posted at: Jul 28 , 2020 by Dilersamachar 9870
दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्रीय सतर्कता आयोग में 1999 बैच की आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को निदेशक पद पर तैनाती मिली है. बता दें कि छाया शर्मा को दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया कांड मामले की शानदार तफ्तीश करने का श्रेय और पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्हें शौर्य और नेतृत्व के लिए साल 2019 में अमेरिका के मैककेन इंस्टीट्यूट अवार्ड (Mccain Institute Award) से भी नवाजा जा चुका है. तेज-तर्रार छवि वाली आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा को अब केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. छाया शर्मा की नियुक्ति केन्द्रीय सतर्कता आयोग (Central vigilance commission) में निदेशक पद पर की गई है. डीओपीटी विभाग द्वारा छाया शर्मा की नियुक्ति के मसले पर औपचारिक तौर पर पुष्टि दे दी गई है. छाया शर्मा फिलहाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में कार्यरत हैं. जहां से जल्द ही कार्यमुक्त करने का आदेश भी दिया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह छाया शर्मा केन्द्रीय सतर्कता आयोग में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगी. हालांकि दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और केन्द्रीय सतर्कता आयोग का मुख्यालय आस-पास ही है. टेक्नोलॉजी के प्रयोग में माहिर बताई जाती हैं छाया शर्मा आईपीएस छाया शर्मा के पति विवेक किशोर भी आईपीएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में ही कार्यरत हैं. छाया शर्मा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National human rights commission ) से पहले दिल्ली पुलिस की सेवा में थीं. दिल्ली पुलिस में कार्य करने के दौरान उन्होने कई बड़े मामलों का खुलासा किया था. छाया शर्मा टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके क्राइम मामलों का खुलासा करने और किसी भी बड़े ऑपरेशन को बेहतर तरीके से अंजाम देने में माहिर बताई जाती हैं.

ये भी पढ़े: तीस के बाद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED