Logo
April 27 2024 03:10 AM

प्रो कबड्डी लीग की बोली में ईरान के फजल अत्राचली ने रचा इतिहास

Posted at: May 31 , 2018 by Dilersamachar 9732

दिलेर समाचार, मुंबई : प्रो कबड्डी लीग की बोली में ईरान के फजल अत्राचली ने इतिहास रचा है. फजल इस कबड्डी लीग की बोली में आज यहां एक करोड़ की रकम पाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उन्‍हें यू मुंबा की टीम ने अपने साथ जोड़ा. फजल के अलावा ईरान के अबोजार को भी बोली के दौरान हाथों हाथ लिया गया. उनके लिए तेलुगु टाइटंस ने 76 लाख रुपये की बोली लगायी जबकि जांग कुन ली को बंगाल वारियर्स ने 33 लाख में खरीदा.मजे की बात यह है कि एक करोड़ रुपये की ऊंची कीमत (कबड्डी के लिहाज से) पाने वाले ईरान के डिफेंजर फजल की बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये थी लेकिन उनकी बोली बढ़ती गई.
 

इस खिलाड़ी को खरीदने की जुगत में यू मुंबा ने बाजी मारी और उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा. अत्राचली पर भारी भरकम रकम खर्च करने के बाद यू मुंबा के मालिक रोनी स्क्रूवाला ने कहा , ‘हम अपनी रक्षापंक्ति मजबूत करना चाहते थे. हमारी टीम की रक्षापंक्ति पहले और दूसरे सत्र में काफी मजबूत थी इसलिए हमने अत्राचली के लिए बोली लगाई वह हमारे साथ पहले खेल चुके हैं और हम उन्हें फिर से टीम में शामिल कर खुश है.’

एक करोड़ की कीमत हासिल करने वाले अत्राचली ने कहा कि वह अपने दूसरे घर ‘ यू मुंबा ’ लौटकर खुश हैं. उन्होंने कहा , ‘यू मुंबा के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है क्योंकि पीकेएल में मेरा सफर वहीं से शुरू हुआ है. मैंने प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा बोली का रिकॉर्ड बनाया है जो वास्तव में एक यादगार अनुभव है

ये भी पढ़े: फुटबॉल: जिनेदिन जिदान ने रियल मेड्रिड के कोच पद से इस्तीसफा दिया, कही यह बात....

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED