Logo
April 26 2024 06:07 AM

कन्हैया कुमार के आज होंगे कांग्रेस में शामिल

Posted at: Sep 28 , 2021 by Dilersamachar 9720

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. वामदल के नेता रहे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) मंगलवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल होंगे. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर फ्लेक्स और पोस्टर्स से पट गया है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, लोकसभा में वामदल से उम्मीदवार भी रह चुके हैं. बीते दिनों गुजरात के निर्दलीय विधायक और प्रभावशाली दलित नेता जिग्नेशन मेवानी ने यह ऐलान किया था कि वो और कन्हैया, कांग्रेस में शामिल होंगे. उधर, कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट कर निशाना साधा है. सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ की पहचान कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को पार्टी में शामिल करेगी. यह महज इत्तेफाक नहीं हो सकता.’भारत को तोड़ने वाली’ ताकतों के साथ हाथ मिलाना अब कांग्रेस का उद्देश्य है.

उधर, कन्हैया कुमार के कांग्रेस में आने का पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया है. कांग्रेस का मानना है कि कन्हैया जैसे युवा चेहरे के आने से बिहार में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस को यह भी लगता है कि बिहार में प्रचार करने और सवर्ण समुदाय को साधने में कन्हैया कुमार मददगार साबित हो सकते हैं.

शनिवार को गुजरात विधायक और दलित नेता मेवानी ने मीडिया को बताया था कि वे और कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. मेवाणी के हवाले से कहा गया था, ’28 सितंबर को मैं, कन्हैया कुमार के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल होऊंगा.’

बता दें कि कन्हैया कुमार ने 2019 लोकसभा के चुनाव में भाकपा के टिकट से चुनावी मैदान पर उतरे थे लेकिन भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि तब कन्हैया की प्रोफाइल लो थी लेकिन अगर वे कांग्रेस का दामन थामते हैं तो यह उनकी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत होगी.

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगालः कोलकाता हाईकोर्ट ने 30 सितंबर को होने वाले भवानीपुर उपचुनाव पर रोक लगाने से किया इनकार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED