Logo
May 2 2024 05:30 AM

Kerala Flood 2018: मांगे सेनेटरी नैपकिन तो मिला ये जवाब

Posted at: Aug 21 , 2018 by Dilersamachar 10064

दिलेर समाचार, ओमान के सुपरमार्केट में काम करने वाले केरल के एक व्यक्ति की नौकरी एक असंवेदनशील और अभद्र टिप्पणी को लेकर चली गई है, जो उसने बुरी तरह से बाढ़ से तबाह राज्य के बारे में की थी. राहुल सी पलायट्टू जो बशर के लूलू हाइपरमार्केट में कैशियर के रूप में काम करता था, उसे कंपनी की तरफ से बर्खास्तगी का पत्र थमा दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी अत्यधिक असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणी के कारण यह कार्रवाई की गई है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विभिन्न राहत शिविरों में जल्द से जल्द सैनिटरी नैपकिन्स की आपूर्ति की मांग की गई, जिसके जवाब में उसने लिखा कि कंडोम भी भेजा जाना चाहिए. केरल के व्यापारी एम. ए. यूसुफ लुलु समूह के प्रमुख है, जो दुनिया भर में 150 सुपरमार्केट के मालिक हैं और लगभग 25,000 केरलवासियों को रोजगार प्रदान करती है.

पलायट्टू की बर्खास्तगी का पत्र अब सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, हालांकि पलायट्टू ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. 

ये भी पढ़े: निरहुआ गरीबी में नहीं देख पाए थे हवाई जहाज, पापा की कसम खाकर किया कुछ ऐसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED