Logo
April 27 2024 09:32 PM

Kisan Aandolan: गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसानों को मिली दवा

Posted at: Dec 5 , 2020 by Dilersamachar 9897

दिलेर समाचार, दिल्ली: नई कृषि नीतियों (New Agriculture Law 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. किसान अभी भी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं में डटे हुए हैं और पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. तो वहीं  गाजीपुर सीमा (Ghazipur Border) पर मौजूद किसानों को वॉलंटियर्स की टीम ने दवाई बांटी. आंदोलन कर रहे किसानों का चेकअप भी किया गया. किसानों की जांच करने आए डॉक्टर का कहना है कि ज्यादातर मरीज को गैस्ट्रिक और शरीर में दर्द की समस्या है. यह पहला दिन है जो हम यहां आए हैं. हमने अब तक लगभग 100 मरीजों का इलाज कर चुके हैं.

इधर सिंघु बॉर्डर पर पंजाब से घोड़े आए हैं. यह घोड़े ट्रकों में लाए गए हैं. अभी 40 से 50 घोड़े आए हैं. लेकिन किसानों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी मंगवाएंगे. घोड़ों के साथ पंजाब से कुछ और लोग भी आए हैं. घोड़ों के बारे में जब किसानों से पूछा गया तो उनका कहना था, पुलिस हमें दिल्ली  में नहीं जाने दे रही है. हर तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम घोड़ों पर सवार होकर बैरिकेड लांघेंगे. लेकिन मांगें नहीं माने जाने पर हम दिल्ली जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़े: IND Vs AUS: संजय मांजरेकर ने जडेजा की चोट पर उठाए सवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED